उत्तर प्रदेशबड़ी खबर

 मुख्यमंत्री पहुंचे वाराणसी जंक्शन, यात्रियों से जाना हाल 

यात्री आश्रय, स्टेशन परिसर का किया अवलोकन 

 

लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। कड़ाके की ठंड में मुख्यमंत्री का भ्रमण जारी है। गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के वाराणसी जं स्टेशन पहुंचे । मुख्यमंत्री ने यात्री आश्रय में पहुंचकर महाकुंभ के आयोजन के अंतर्गत यात्रियों को प्रदान की जाने वाली यात्री सुविधाओं का अवलोकन किया तथा यात्रियों से उनकी यात्रा के संबंध में संवाद किया। मुख्यमंत्री ने यात्रियों के लिए उपलब्ध कराई जाने वाली इन सभी व्यवस्थाओं पर अपना संतोष व्यक्त किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने स्टेशन के अंदर पहुंचकर प्लेटफॉर्म सहित स्टेशन की आंतरिक कार्यप्रणाली की जानकारी भी प्राप्त की। उन्होंने वाराणसी के आध्यात्मिक स्वरूप के अनुरूप वाराणसी जं (कैंट) स्टेशन की संरचना एवं इसकी कार्यपद्धति की प्रशंसा की। उन्होंने इस पौराणिक नगर में आवागमन करने वाले श्रद्धालुओं तथा तीर्थयात्रियों की सुगम एवं आरामदायक यात्रा के परिप्रेक्ष्य में वाराणसी जं स्टेशन की महत्ता का उल्लेख किया तथा स्टेशन के सभी मानकों को उच्च स्तरीय बनाए रखने की अपेक्षा की। मुख्यमंत्री के आगमन के इस सुअवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी, लाल चौधरी एवं स्टेशन निदेशक,वाराणसी, अर्पित गुप्ता सहित अन्य अधिकारी समेत कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button