किसानों ने निजी अस्पताल पर अवैध निर्माण के लगाए आरोप, डीएम को सौंपा ज्ञापन

बाराबंकी। लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। किसान संगठन ने निजी अस्पताल पर अवैध निर्माण के गंभीर आरोप लगाए हैं। जिसे भाकियू टिकैत गुट के युवा जिलाध्यक्ष रोहित द्विवेदी की अगुवाई में संगठन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी एवं उपजिलाधिकारी को नगर के पल्हरी स्थित पंजियां अस्पताल द्वारा कराए गए अवैध निर्माण को हटाए जाने के लिए शिकायती पत्र सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की है । वहीं रोहित द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि पंजिया अस्पताल द्वारा एनएचआई की जमीन पर अवैध निर्माण करते हुए रैंप बनवाया गया है । साथ ही अवैध रूप से टैंक का भी निर्माण किया गया है । रोहित द्विवेदी का आरोप है कि उक्त अस्पताल में डॉक्टर ज्यादातर नदारद रहते है और अस्पताल में भर्ती मरीजों से इलाज के नाम पर अवैध रूप से मोटी रकम भी वसूली जाती है । भाकियू ने उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपते हुए मांग की है जल्द से जल्द अवैध निर्माण को हटाया जाए यदि जल्द ही कार्रवाई नहीं की गई तो भाकियू टिकैत बड़े पैमाने पर धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य हो जायेगा।