उत्तर प्रदेशजीवनशैली

योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में आशा कार्यकर्ताओं की अहम भागीदारी -डॉ. एनबी सिंह 

 29 नव नियुक्त आशा कार्यकर्ताओं किया प्रशिक्षित, सौंपा प्रमाण पत्र 

 

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी में आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया। अलीगंज स्थित एएनएम प्रशिक्षण केंद्र में नवनियुक्त 29 आशा कार्यकर्ताओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम एक सप्ताह से चलाया जा रहा था। वहीं बुधवार को प्रशिक्षण के अंतिम दिन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एनबी सिंह प्रशिक्षण कार्यक्रम में पहुंचे और नवनियुक्त आशा कार्यकर्ताओं से जानकारी हासिल की। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने आशा कार्यकर्ताओं को बधाई देते कहा कि यह बहुत जिम्मेदारी का काम सौंपा गया है और आशा कार्यकर्ताएं स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ की हड्डी और स्वास्थ्य विभाग व समुदाय के बीच का माध्यम हैं। डॉ सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य के लगभग सभी योजनाओं को घर पहुंचाने के लिए पर काम करती हैं। आशा कार्यकर्ताओं के काम का ही परिणाम है कि बहुत सारे स्वास्थ्य सूचकांक बेहतर हुए हैं, चाहे वह नवजात,मातृ शिशु मृत्यु में कमी हो या संस्थागत प्रसव में वृद्धि का कार्य हो। इसके अलावा परिवार कल्याण कार्यक्रम में भी अहम भूमिका होती है। स्वास्थ्य सेवाओं को समुदाय तक पहुंचाने तथा स्वास्थ्य सम्बन्धी योजनाओं की जानकारी भी जन जन तक पहुँचा रही है। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण में जो भी सीख कर जा रही हैं उसको अपने नित प्रतिदिन के काम में अमल में लाना जरुरी है और समुदाय के साथ अपना व्यवहार मधुर और सन्तुलित रखें।अपने काम को जिम्मेदारी से करें और कहीं कोई दिक्कत आती है तो विभाग आपके साथ है। इसी क्रम में प्रजनन एवं बाल स्वास्थ्य के नोडल अधिकारी डॉ.एमएच सिद्दीकी ने बताया कि कुल 29 नव नियुक्त आशाओं ने आठ दिवसीय प्रशिक्षण सफलतापूर्वक प्राप्त किया है । जिनमें आठ माल क्षेत्र की और छह बक्शी का तालाब की, सात सरोजिनी नगर की, पांच मोहनलालगंज की और तीन काकोरी क्षेत्र की हैं। कार्यक्रम के अंत में आशा कार्यकर्ताओं को प्रमाण पत्र वितरित किये गए। इस मौके पर जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी, जिला समुदाय प्रक्रिया प्रबंधक विष्णु प्रताप, प्रशिक्षक एवं स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी शशि भूषण भारती, हेमा मौर्या समेत आशा कार्यकर्ताएं मौजूद रहीं।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button