उत्तर प्रदेशजीवनशैली

बड़ी काली मंदिर में लगा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर 

डॉक्टरों की अगुवाई में मरीज हुए लाभान्वित 

 

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। डॉक्टरों द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। मंगलवार को चौक क्षेत्र स्थित बड़ी कालीजी मंदिर में सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसे वैश्विक भारतीय मेडिकल छात्रों के संघ जीएआईएमएस और इंडियन मेडिकोज़ फॉर चेंज आईएमसी एवं अवध अस्पताल के सहयोग से आयोजित किया गया। वहीं यह शिविर में माला गुप्ता, डॉ. अभिषेक कश्यप, डॉ. शिवा गुप्ता के नेतृत्व में किया गया। जिसमें हड्डी रोग, कान-नाक-गला, स्त्री रोग, सामान्य चिकित्सा परामर्श, दंत चिकित्सा जैसी सेवाएं निशुल्क प्रदान की गईं। इसके साथ ही निशुल्क ब्लड शुगर और कोलेस्ट्रॉल जांच, मुफ्त दवाइयों का वितरण, और एक रक्तदान अभियान भी आयोजित किया गया। इसके अलावा किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के फाइनल ईयर के छात्र, जिनमें माणिक्य वर्मा, आर्यन अरोड़ा, संस्कृति गुप्ता एवं नीतू शामिल रही। स्वास्थ्य शिविर के दौरान 200 से 250 लोगों ने शिविर में स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ हासिल किया। साथ ही रक्तदान अभियान में 23 यूनिट रक्त संग्रह के साथ 50 लोगों ने ब्लड सैंपल दिए। इसी में क्रम सर्वाइकल कैंसर जागरूकता अभियान का आयोजन प्रोजेक्ट सुरक्षा के तहत किया गया। जिसमें एचआईवी वैक्सीन के बारे में जानकारी प्रदान की गई। इसके अलावा क्विज प्रतियोगिता में कालीचरण इंटर कॉलेज की लगभग 70 छात्राओं ने भाग लिया। बता दें कि यह शिविर बड़ी कालीजी मंदिर ट्रस्ट, अवध ब्लड सेंटर, और अमेरिकन एसोसिएशन ऑफ फिजिशियंस ऑफ इंडियन ओरिजिन के सहयोग से किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button