उत्तर प्रदेशबड़ी खबर

डिप्टी सीएम ने स्कूली बच्चों को बाँटे स्वेटर, कमेटी को सराहा 

इंडियन रेड सोसाइटी की पहल पर 1303 बालिकाओं को मिला स्वेटर 

 

लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। ठंड से बचाव के लिए स्कूली बच्चों को स्वेटर वितरित किया गया। शनिवार को इण्डियन रेडक्रास सोसाइटी द्वारा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में 1303 स्कूली बच्चों को स्वेटर वितरित किये गए। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार द्वारा वितरण कार्यक्रम का शुभराम्भ कर बच्चों को स्वेटर वितरित किया। इस मौके पर चेयरमैन ओम प्रकाश पाठक, सचिव अमरनाथ मिश्र, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार पांडे, प्रधानाचार्य मिनाक्षी त्रिपाठी मौजूद रही। वहीं मुख्य अतिथि ब्रजेश पाठक ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आज जहां कहीं दिक़्क़त आती है उसे समाप्त करने का प्रयास हमारी सरकार करती है सर्दी का मौसम चल रहा हमारी प्यारी बहन बेटियाँ को व्यवस्थित ठंग से पढ़ाई कर सके इस लिए इंडियन रेडक्रास सोसाइटी लखनऊ शाखा द्वारा स्वेटर का प्रबन्ध किया गया है। उन्होंने कहा कि मैं पूरी कमेटी एवं अमरनाथ मिश्र को धन्यवाद देता हूँ जो यह जनहित में कार्य किया है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से चेयरमैन ओम प्रकाश पाठक, सचिव अमरनाथ मिश्र, कोषाध्यक्ष नवीन गुप्ता दिनेश कुमार मिश्रा जीतेन्द्र सिंह माजिद अली खान नफीस अहमद, सतीश मिश्र आलोक कुमार सक्सेना, महेश कुमार कार्तिका माथुर कार्यालय के हर्षित शुक्ला आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button