उत्तर प्रदेशधर्म-अध्यात्म

 गुरु गोविंद सिंह महाराज जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में निकली नगर कीर्तन यात्रा 

पंच प्यारे की अगुवाई में निकली भव्य पालकी 

 

लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी में पंच प्यारे की अगुवाई में भव्य पालकी निकाली गयी। रविवार को गुरू गोबिंद सिंह महाराज के जन्मोत्सव के उपलक्ष में भव्य नगर कीर्तन यात्रा की अगुवाई में पांच प्यारे अपने हाथों में खुली कृपाण लेकर कर रहे थे।वहीं भव्य पालकी को श्रद्धालुगण लेकर चल रहे थे।जिसमें गुरू ग्रन्थ साहिब को ज्ञानी गुरजिंदर सिंह चांवर कर रहे थे। श्रद्धालुओ ने पालकी के आगे मार्ग की सफाई करते हुए शाही सवारी के लिये मार्ग पर पुष्प बिछा रहे थे। यह पालकी गुरूद्वारा नाका हिण्डोला से चलकर यह नगर कीर्तन नाका हिंडोला चौराहा पहुंची जहाँ सड़क के दोनों तरफ श्रद्धालुओं की भीड़ गुरू ग्रन्थ साहिब के दर्शन के इंतजार में थी। बता दें कि यह नगर कीर्तन यात्रा चारबाग, गुरूनानक मार्केट, गौतम बुद्ध मार्ग, बांसमण्डी चौराहा, लाटुश रोड, श्रीराम रोड, मोहन मार्केट, अमीनाबाद, गनेशगंज, नाका हिंडोला होते हुए गुरूद्वारा साहिब पहुंची। वही गुरूग्रन्थ साहिब की शाही सवारी को ‘‘गार्ड ऑफ ऑनर’’ पेश किया गया। साथ में पंजाब हसदा बैंड ने फौजी अन्दाज में अपने बैंड बजाने की कलाओं एवं शहीद बाबा दीप सिंह गतका ग्रुप अमरोहा वालों ने युद्ध कलाओं का प्रदर्शन किया। श्रद्धालुओं द्वारा स्टाल लगाकर समोसे, बिस्कुट व चाय इत्यादि प्रसाद के रूप में वितरित किये गये। दीवान हाल में रागी जत्था भाई राजिन्दर सिंह द्वारा गायन गुरबाणी कीर्तन के उपरान्त ज्ञानी गुरजिंदर सिंह ने कथा व्याख्यान किया। अरदास के उपरान्त समूह साध संगत में गुरू का लंगर वितरित किया गया। इस नगर कीर्तन में कई निष्काम जत्थे बंदियों सिख यंग मैन्स एसोसियेशन, सिमरन साधना परिवार, सुखमनी साहिब सेवा सोसाइटी, माता गुजरी सत्संग सभा, यूथ खालसा एसोसियेशन, पंजाबी यूथ एसोसियेशन, शिव शान्ति आश्रम के मौजूद रहे। अपनी-अपनी वर्दी और बैण्ड बाजों के साथ गुरु नानक गर्ल्स इंटर कालेज, गुरू नानक डिग्री कालेज, गुरु नानक विद्यालय चन्दर नगर की छात्राओं एवं खालसा इण्टर कालेज के छात्रों ने मनमोहक प्रस्तुति दी। 3यूपी नवल यूनिट एनसीसी 100 कैडेट ने भाग लिया। गुरूद्वारा प्रबन्धक कमेटी के अध्यक्ष डा.अमरजोत सिंह ने साहिब गुरू गोबिंद सिंह महाराज के जन्मोत्सव पर बधाई देते हुए बताया कि 5 जनवरी सांय 6 बजे से 11 बजे तक दीवान सजेंगे। जिसमें 9 बजे से रात्रि 11 बजे तक कवि दरबार का आयोजन गुरूद्वारा नाका हिण्डोला में किया गया है। पंथक कवि सरदार रछपाल सिंह पाल जालंधर वाले, इजीं. करमजीत सिंह नूर जालंधर वाले, डॉक्टर हरी सिंह जाचक लुधियाना वाले, सरदार चरनजीत सिंह चंन लुधियाना वाले, जमीर अली जमीर मलेरकोटला वाले मौजूद रहेंगे। साथ ही 6 जनवरी को प्रातः 6 से 10 तक गुरुद्वारा नाका हिंडोला में एवं प्रातः 10 बजे से सांय 4ः45 बजे तक डीएवी इंटर कालेज ऐशबाग रोड एवं शाम 6 बजे से रात्रि 01ः30 बजे तक गुरूद्वारा गुरु तेग बहादुर साहब यहियागंज में दीवान सजेगा।जिसमें रात को 1 से 1ः30 बजे फूलों की वरखा के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। इसी क्रम में धार्मिक सचिव सरबजीत सिंह ने बताया कि इस अवसर प्रकाश उत्सव में प्रसिद्ध रागी जत्था भाई अरविंदर सिंह नूर हजूरी रागी दरबार साहिब अमृतसर, भाई सुखजीत सिंह हजूरी, ज्ञानी अंग्रेज सिंह उपस्थित होंगे । भाई राजिंदर सिंह हजूरी रागी गुरुद्वारा नाका हिंडोला भाई करनैल सिंह हजूरी रागी गुरुद्वारा यहियागंज शबद कीर्तन गायन एवं ज्ञानी जगजीत सिंह, ज्ञानी गुरजिंदर सिंह कथा व्याख्यान द्वारा समूह संगत को निहाल करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button