भाऊराव देवरस अस्पताल के कर्मचारियों का 4 माह से रुका वेतन
वेतन न मिलने शिकायत करने पहुंचे सीएमओ कार्यालय
लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों में फैली निराशा। गुरुवार को भाऊ राव देवरस में चार माह से वेतन न मिलने पर कर्मचारियों ने अपनी शिकायत लेकर सीएमओ कार्यालय पहुंच गए। जिसमें चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों में सूरज साहू, कपिल रितेश, अजय कुमार अमन रिंकू कुमार मौजूद रहे। वहीं कर्मचारियों ने बताया कि वंशिका कंपनी ने 16 प्रति माह वेतन देने लिए सिक्योरिटी गॉर्ड के पद पर भर्ती किया गया था। जिसमें कर्मचारियों का आरोप है कि चार माह बीत गए अभी तक वंशिका कंपनी ने वेतन नहीं दिया है। उन्होंने बताया कि यही फरियाद लेकर सीएमओ कार्यालय पर आये है।वहीं कर्मचारियों ने कहा कि हम सभी को 16 हज़ार प्रति माह देने के लिए कंपनी में रखा गया था लेकिन वंशिका कंपनी सुपरवाइजर और एचआर सुनील जोशी कहते हैं कि 14 हज़ार प्रति माह मिलेगा जिसमें 18 सौ रूपये ईपीएफ में कटेगा और महीने की चार छुट्टी कटेंगी बाकी 8 से 9हज़ार रूपये प्रति माह मिलेगा । वहीं जब इस मामले को लेकर मेडिकल रिपोर्टर द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एनबी सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि अगर ऐसा है तो जाँच की जाएगी और दोषी पाए जाने पर कंपनी पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं पीड़ित कर्मचारियों का कहना है की बताओ भैय्या चार महीने से वेतन नहीं मिला है हम लोग क्या खाये कैसे जीवित रहू। घर से कमाने के लिए यहाँ आया था यहाँ वेतन ही नहीं दिया जा रहा है कैसे रहेंगे। वहीं सूत्रों कहा कहना है कि अधिकांश चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी शोषण का शिकार हो जाता है। जिसमें ड्यूटी 8घंटे की दिखाई जाती है, कराया 12 घंटे जाता है और यही नहीं नौकरी बचाने के लिए हर माह चढ़ावा अलग चढ़ाना पड़ता है।