उत्तर प्रदेशबड़ी खबर

बैंक की चोरी करने वाले बदमाशों से पुलिस मुठभेड़

लखनऊ/गाजीपुर।भारत प्रकाश न्यूज़। उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपने कर्तव्यों को बखूबी निभाते हुए दिख रही है। बीते शनिवार को राजधानी स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक की लूट नकबजनी करने वालों में दो बदमाशों उप्र पुलिस ने मार गिराया है। बताते चले कि गाजीपुर के गहमर थाना अंतर्गत बिहार बॉर्डर पर मंगलवार को हुई पुलिस मुठभेड़ में एक अपराधी मारा गया। यह अपराधी बीते दिनों लखनऊ के इंडियन ओवरसीज बैंक के लॉकर में हुई नकबजनी घटना में वांछित था। वहीं इससे पहले चिनहट इलाके में हुई पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश मारा गया है।पुलिस अधीक्षक ई राजा ने बताया कि ग़ाज़ीपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान बारा चौकी इंचार्ज मय हमराह द्वारा एक मोटरसाइकिल पर दो संदिग्ध व्यक्तियों को मुंह बांध कर आते देख रोकने का प्रयास किया गया।पुलिस टीम पर बाइक चढ़ाने का किया प्रयासबाइक सवार तेज गति से पुलिस टीम पर मोटरसाइकिल चढ़ाने का प्रयास करते हुए बिहार बार्डर की ओर भागने लगे। इसके पश्चात चौकी इंचार्ज ने पूर्व से ही बिहार बार्डर पर स्वाट, सर्विलांस व प्रभारी निरीक्षक गहमर मौजूद को जरिए फोन पर सूचना देते हुए पीछा किया। इस सूचना पर टीमों ने बाइक सवार संदिग्ध व्यक्तियों की घेराबंदी की। वापस पुनः मोटरसाइकिल मोड़ कर कुतुबपुर पुराने बंद पड़े खंडहर ढाबे की ओर तेज गति से भागने का प्रयास किए। आगे रास्ता न होने पर दोनों व्यक्तियों ने गाड़ी छोड़कर पुलिस टीम पर फायर शुरू कर दिया। इस पर पुलिस टीम ने अपना आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की।दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकलागोली से एक बदमाश घायल हो गया। दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। पुलिस घायल व्यक्ति को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भदौरा लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल पर फील्ड यूनिट टीम व उच्च अधिकारी मौजूद रहे। अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। मृतक की पहचान सन्नीदयाल पुत्र नंदलाल निवासी अमलिया थाना असरगंज जनपद मुंगेर प्रदेश बिहार के रूप में हुई है।लखनऊ के किसान पथ पर हुई मुठभेड़लखनऊ पुलिस की सोमवार की देर रात को बैंक चोरी मामले में कार सवार बदमाश बिहार के असरगंज निवासी सोबिंद कुमार और एक साथी से मुठभेड़ हुई। सोबिंद के पेट में गोली लगने से वह घायल हो गया, जबकि मौके से उसका एक साथी भाग निकला। घायल बदमाश सोबिंद को अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस फरार साथी की तलाश कर रही है। बता दें कि बीते शनिवार की रात बैंक में चारी की घटना का दिया अंजाम दिया था।चिनहट थाना क्षेत्र में संचालित इंडियन ओवरसीज बैंक के कर्मी शनिवार काे काम खत्म करके चले गये। इसके बाद देर रात लुटेराें ने बैंक में लूट की घटना काे अंजाम दे दिये। हैरानी की बात है कि बैंक में लगा अर्लाम भी धाे दे गया और लुटेरे आसानी से बैंक के पीछे खाली पड़े प्लाट से बैंक की दीवार काटकर घुस गये। यही नहीं पुलिस काे भी कई घंटाें तक भनक नहीं लगी और रविवार काे जब स्थानीय लाेगाें ने दीवार कटी हुई देखा तब पुलिस काे जानकारी हाे सकी। सूचना पर पहुंची पुलिस और बैंक कर्मी जांच कर रहे हैं कि लुटेरे क्या क्या लूट ले गये हैं। इसके साथ ही पुलिस ने बैंक के पास लगे सीसीटीवी कैमरों एवं मार्गों पर सघन जांच शुरू कर दी है।चिनहट में मटियारी मार्ग पर इंडियन ओवरसीज बैंक में हुई थी घटनाचिनहट थाना के निरीक्षक भरत पाठक ने बताया कि चिनहट में मटियारी मार्ग पर इंडियन ओवरसीज बैंक में घटना हुई है। बैंक की तरह से ​कितना कैश या ज्वेलरी लूट में गया है, इसकी जानकारी लिखित में मांगी गयी है। उन्होंने बताया कि अभी तक की जानकारी में बैंक के पीछे की दीवार में सेंधमारी अर्थात उसे काटकर चार लुटेरे अंदर घुसे और उन्होंने लॉकर काटे एवं उसमें रखी ज्वेलरी इत्यादि की लूट की। समूचे घटना के वक्त बैंक में अलार्म सिस्टम को भी उन्होंने ध्वस्त कर दिया है। दीवार के पीछे एक खाली प्लॉट है और देर रात अर्थात शनिवार की रात में ये घटना हुई सामने आयी रविवार को लोगों ने दीवार कटी देखी तो वे घबराये एवं पुलिस को सूचना दी। पुलिस की एक टीम मामले की जांच पड़ताल में जुटी और एक के बाद एक बदमाश को पुलिस पकड़ने में सफल हासिल कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button