रंग बिरंगे फूलों से गुलजार हुआ एनबीआरआई गार्डन
दो दिवसीय गुलदाउदी और कोलियस पुष्प प्रदर्शनी में किसानों ने लगाया स्टॉल
लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी में लगी रंग बिरंगे फूलों की प्रदर्शनी ने मानो फूलों की वादियों का अहसास करा दिया हो। शनिवार को राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान के सेंट्रल लॉन में दो दिवसीय गुलदाउदी एव कोलियस पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें गुलदाउदी एवं कोलियस प्रदर्शनी ने पहले दिन दर्शकों का ध्यानाकर्षित किया और लोगों ने इस सुनहरे पल को अपने मोबाइल कैमरा में कैद कर लिया। जिसमें अधिकांश लोग सेल्फी लेते नजर आये। बता दें कि विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी दिसंबर माह के दूसरे सप्ताह शुरू होते ही प्रदर्शनी लगाई जाती है। वहीं इस प्रदर्शनी में किसानों को भी कमाने का अवसर प्रदान करने के लिए स्टॉल लगाने अनुमति प्रदान की गई। वहीं
प्रदर्शनी के संयोजक एवं संस्थान के मुख्य वैज्ञानिक डॉ. एसके तिवारी ने बताया कि इस वर्ष प्रदर्शनी में कुल 86 प्रदर्शकों ने 267 प्रविष्टियों को प्रदर्शित किया । इस प्रदर्शनी के आयोजन का प्रमुख उदेश्य पुष्पकृषि उद्योग एवं इसके विभिन्न पहलुओं के प्रति जनसाधारण में जागरूकता उत्पन्न करना है। यह एक सुनहरा अवसर है जहाँ लोगों ने फू्लों के विविध रंगों, प्रकारों, आकारों तथा उनके संवर्धन पद्धतियों को देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि
यह प्रदर्शनी आम जन मानस को सीएसआईआर-एनबीआरआई के वैज्ञानिकों के साथ विचार-विमर्श का अवसर भी प्रदान करती हैं। जिससे वे गुलदाउदी एवं कोलियस से संबंधित कृषि प्रौद्योगिकी, व्यावसायिक कट-फ्लावर्स की किस्मों तथा इसके संवर्धन पद्धतियों के विषय में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ साथ गुलदाउदी की 75 अनोखी किस्मे भी आम जन के लिए प्रदर्शनी में लगायी गयी हैं । ज्ञात हो कि सीएसआईआर नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर चलाये जा रहे पुष्पकृषि मिशन पर जानकारी देने के लिए एक अलग स्टाल लगाया गया है जहाँ से आम जन,किसान,पुष्प प्रेमी पुष्प कृषि से सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं । मिशन के अंतर्गत जुड़े लाभार्थी किसानो द्वारा अपनी फूलो की उपज को भी आम जन के लिए बिक्री के लिए रखा गया हैं ।
प्रदर्शनी में पहले दिन मुख्य रनिंग चैलेंज कप्स एवं ट्रॉफीयों के विजेताओ में..
प्रदर्शनी का राजा बड़े फूल वाली गुलदाउदी का एक नमूनेदार गमला जिसमें एक पौधे में एक फूल हो। (वर्ग ए 6–सभी के लिए)
टाटा मोटर्स, लखनऊ, प्रदर्शनी की रानी छोटे फूल वाली गुलदाउदी के एक नमूनेदार गमले के लिए।
(वर्ग- ए 7-सभी के लिए)
लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र सिंह
मुख्यालय, मध्य कमान, लखनऊ कैंट,प्रदर्शनी का राजकुमार स्पाइडर गुलदाउदी का एक नमूनेदार गमला जिसमें एक पौधे में एक फूल हो। (वर्ग-ए 8-सभी के लिए)
टाटा मोटर्स, लखनऊ,प्रदर्शनी का सर्वोत्तम कोलियस,प्रदर्शनी के सर्वोत्तम कोलियस पौधे के नमूने वाले गमले के लिए।
(वर्ग-बी 3-केवल संस्थानों के लिए)
हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड, अयोध्या रोड, लखनऊ,छोटे फूल वाले गुलदाउदी का सर्वश्रेष्ठ समूह
(क्लास ए 5 – केवल संस्थान के लिए)
निदेशक, सीएसआईआर-सीमैप, लखनऊ
प्रदर्शनी शुरू होने से पूर्व विशिष्ट निर्णायकों ने विभिन्न वर्गों में प्रदर्शित प्रविष्टियों का अवलोकन किया। यह प्रदर्शनी आमजन के लिए 2 बजे अपराह्न से 5:30 बजे सायं तक खुली रही तथा कल यानि रविवार 15 दिसम्बर को प्रात: 10 बजे से सायं 5:30 बजे तक जनता के अवलोकनार्थ खुली रहेगी। साथ
प्रदर्शनी का समापन समारोह कल को 4 बजे अपराह्न किया जायेगा। जिसमे विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किये जायेंगे।इस मौके पर महेंद्र कुमार गुप्ता, संयुक्त सचिव प्रशासन, सीएसआईआर समापन समारोह के मुख्य अतिथि एवं आदित्य कुमार, मंडल रेल प्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।