डिप्टी सीएम पहुंचे प्रयागराज परेड स्थल
महाकुम्भ के लिए तैयार 100 शैय्या युक्त अस्पताल का लिया जायजा
श्रद्धालुओं के लिए चाक चौबंद व्यवस्था रखने को अस्पताल प्रबंधन को दिए निर्देश
लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अस्पतालों की व्यवस्था का निरीक्षण जारी है। शुक्रवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक प्रयागराज के परेड स्थल पर स्थापित 100 शैय्या युक्त अस्पताल का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि
महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य का ध्यान रखना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्हें उच्च स्तर की स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। मेला स्थल पर 24 घंटे चिकित्सकों की तैनाती की जा रही है। मेला स्थल पर करीब छह हजार बेडों की व्यवस्था की गई है।डिप्टी सीएम ने बताया कि अगले वर्ष 13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ का आयोजन प्रयागराज में किया जा रहा है। इस दौरान करीब 46 करोड़ लोग महाकुंभ में आएंगे। उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है।
अस्पताल में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लेते हुए उन्होंने अस्पताल प्रबंधन एवं चिकित्सकों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी स्तर के अफसर की देखरेख में परेड स्थल पर स्थापित यह अस्पताल 24 घंटे क्रियाशील रहेगा। बहुविधा वाह्य एवं अतः रोगी सेवाएं, समस्त चिकित्सकीय उपकरण, चिकित्सा सामग्रियां एवं विभिन्न औषधियों से युक्त इस अस्पताल में महिला, पुरुष व बाल रोगियों के लिए अलग-अलग वार्ड स्थापित किए गए हैं। क्रियाशील आकस्मिक कक्ष, आईसीयू, प्रसव कक्ष, एक्स-रे, बायोकेमेस्ट्री जांच सहित प्रयोगशाला एवं अल्ट्रासाउंड सुविधा भी है।
उन्होंने बताया कि अस्पताल में सर्जन, फिजिशियन, बाल रोग विशेषज्ञ, अस्थि रोग विशेषज्ञ, गाइनोकोलॉजिस्ट, रेडियोलॉजिस्ट, पैथोलॉजिस्ट, एनेस्थेटिस्ट, नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं दंत रोग विशेषज्ञ की तैनाती की गई है। चिकित्सकों की सहायता के लिए पैरामेडिकल स्टाफ भी अस्पताल में रहेगा। जिनमें फार्मासिस्ट, वार्ड बॉय, स्टाफ नर्स, नेत्र सहायक, लैब टेक्नीशियन, डेंटल हाइजीनिस्ट शामिल हैं। 28 भिन्न श्रेणियों के कुल 231 चिकित्सक इस अस्पताल में तैनात किए गए हैं। निरीक्षण के दौरान चिकित्सा विभाग के आला अफसर उपस्थित रहे।