उत्तर प्रदेश

सरकारी व निजी विद्यालयों में मना मेगा अपार दिवस

 

बाराबंकी। लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। जिले के सरकारी व निजी विद्यालयों में मेगा अपार दिवस पर विभिन्न आयोजन किए गए। जिसमें करीब 60 हजार छात्र,छात्राओं के अभिभावकों ने सहमति पत्र विद्यालयों में जमा किया। अभिभावकों से प्राप्त सहमति पत्र के आधार पर अपार आईडी जनरेट किए जाने का कार्य विद्यालयों द्वारा पोर्टल पर देर शाम तक चलता रहा। खण्ड शिक्षा अधिकारी व जिला समन्वयकों ने विद्यालयों का भ्रमण भी किया। मंगलवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पाण्डेय के दिशा-निर्देशन में जिले के समस्त विद्यालयों में मेगा अपार दिवस का आयोजन 9 व 10 दिसम्बर को किया गया।उन्होंने बताया कि भारत सरकार की तरफ से सरकारी व निजी विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 12 तक के छात्र छात्राओं की यू-डायस प्लस पोर्टल पर विद्यालयों द्वारा अपार आईडी आटोमेटेड परमानेन्ट एकेडमिक एकाउन्ट रजिस्ट्री सृजित करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि विकास खण्ड के समस्त विद्यालयों में 9 व 10 को मेगा अपार दिवस का आयोजन किया जाये तथा कार्यक्रम के फोटोग्राफ व वीडियो भी उपलब्ध कराये जायें। मंगलवार को मेगा अपार दिवस के द्वितीय दिन विद्यालयों में अभिभावकों को आमंत्रित किया गया, उन्हें अपार आईडी की जानकारी शिक्षकों द्वारा प्रदान की गयी तथा सहमति पत्र भी भरवाये गये। अभिभावकों को राज्य परियोजना कार्यालय से प्राप्त वीडियो स्मार्ट टीवी व अन्य डिजिटल माध्यम से दिखाये गये। जिले में 4187 विद्यालयों में अध्ययनरत करीब 564009 छात्र छात्राओं के सापेक्ष करीब 60 हजार छात्र छात्राओं के अभिभावकों द्वारा सहमति पत्र विद्यालय में भरे गए। मंगलवार को विद्यालय के स्टाफ द्वारा आनलाइन पोर्टल पर अपार आईडी जनरेट किए जाने के लिए विवरण फीड किया गया। देर शाम तक कार्य चलता रहा, करीब 15 हजार छात्र छात्राओं का विवरण अपार आईडी जनरेट किए जाने के लिए पोर्टल पर अपलोड किया गया। अब तक 74181 छात्र छात्राओं की अपार आईडी जनरेट की जा चुकी है। मेगा अपार दिवस के दौरान छात्र छात्राओं का विवरण विद्यालयों में संकलित कर लिया गया है। इसके आधार पर अपार आईडी जनरेट किए जाने का कार्य विद्यालयों द्वारा किया जाएगा। इसके साथ ही राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुपालन में अपार के प्रचार-प्रसार के लिए प्रत्येक माह की 9 व 10 तारीख को मेगा अपार दिवस मनाया जायेगा। जिन छात्र छात्राओं के अभिभावकों से सहमति पत्र किसी कारणवश अद्यतन प्राप्त नहीं हुए हैं, प्रधानाध्याक ऐसे अभिभावकों से व्यक्तिगत सम्पर्क करते हुए कार्रवाई पूरी करेंगे।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button