उत्तर प्रदेशबड़ी खबर

एड्स चुनौती दूर करने को जागरूकता फैलाना जरुरी – सूर्यपाल गंगवार 

विश्व एड्स दिवस पर टेक द राइट पाथ थीम के तहत किया जागरूक 

 

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी के जनेश्वर मिश्र पार्क में विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रविवार को उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नित्रंयण सोसाइटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने फीता काटकर शुरुआत की। साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि एड्स एक बड़ी चुनौती है। जिसको समुदाय में जागरकता के माध्यम से ही दूर किया जा सकता है । एड्स के बारे में समाज में कई गलत धारणाएं हैं जिन्हें तोड़ने के लिए सामाजिक एकता ज़रूरी है ।

जिलाधिकारी एड्स की गंभीरता को समझते हुए सरकार कई तरह के कार्यक्रम चला रही है । इस वर्ष की थीम ‘टेक द राइट पाथ’ रखी गई है। इस अवसर पर हमें यह याद रखना होगा कि एड्स से पीड़ित लोगों के प्रति हमारा व्यवहार सहानुभूतिपूर्ण हो । इसके साथ ही उच्च जोखिम वाले समूहों जैसे ट्रांसजेंडर, सेक्सवर्कर के लिए ज़्यादा से ज़्यादा काम करने की ज़रूरत है। उन्होंने सभी को सामूहिक प्रयास के लिए आगे आने का आह्वान किया । इसके बाद परिसर में लगी प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। एक-एक स्टाल पर जाकर पार्टनर एनजीओ के सदस्यों से बात की और जरूरी सुझाव भी दिए। कार्यक्रम का आयोजन अमृता सोनी, परियोजना निदेशक, उत्तर प्रदेश राज्य एड्स सोसाइटी व रवींद्र कुमार, अपर परियोजना निदेशक, उत्तर प्रदेश राज्य एड्स सोसाइटी के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम में प्रदर्शनी, छात्र-छात्राओं द्वारा नुक्कड़़ नाटक, गाने, डांस एवं फैशन शो के जरिए एचआईवी,एड्स के प्रति लोगों को जगारूक किया गया। कार्यक्रम में युवाओं, महिलाओं और सोशल इन्फ़्लुएनसर्स ने एड्स के प्रति लोगों को जागरूक करने में अहम् भूमिका निभाई। युवा छात्रों और महिलाओं ने एड्स के प्रति लोगों को जागरुक करने में अहम् भूमिका निभाई। मुख्य आकर्षण रहा एचआईवी संक्रमित महिलाओं द्वारा की गई रैंप वाक जिसने दर्शकों में जोश भर दिया। आत्मविश्वास से भरपूर इन महिलाओं ने एड्स के प्रति सामाजिक भेदभाव को दूर करने के सन्देश दिए जिन्हें दर्शकों ने तालियों से सराहा । इसके साथ ही एड्स पीड़ित नौनिहाल बच्चों ने डांस परफार्मेंस दी तो दर्शकों ने उनकी खूब तारीफ की। एमिटी स्कूल की छात्राओं ने भी एड्स से बचाव के टिप्स देकर इस बीमारी के प्रति जागरुकता बढ़ाने में भागीदारी निभाई। एचआईवी,एड्स से बचाव हेतु जागरूकता कार्यक्रम जागरूकता प्रदर्शनी में एसटीआई, एआरटी, टीआई व ओएसटी समेत कई स्टॉल के माध्यम से टीबी एचआईवी,एड्स संबंधित स्वास्थ्य सेंवाओं के बारे में जानकारी दी गई।

इस मौके पर सोसाइटी की संयुक्त निदेशक रमेश श्रीवास्तव, डॉ. चित्रा सुरेश, डॉ.गीता अग्रवाल, डॉ. एके सिंघल, पवन चंदेल, अनुज दीक्षित सहित सहयोगी संस्थाओं हिंदुस्तान लेटेक्स फॅमिली प्लानिंग प्रमोशन ट्रस्ट, हुमाना पीपल टू पीपल इंडिया , हेल्पिंग यूथ फाउंडेशन और बड़ी संख्या में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।वहीं कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के आईईसी विभाग के संयुक्त निदेशक रमेश श्रीवास्तव ने बताया कि यूपी के विभिन्न जनपदों में मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं जिला क्षय रोग अधिकारी द्वारा एचआईवी,एड्स जागरूकता रैली, संगोष्ठी, सेमिनार, शिविर, नुक्कड़़ नाटक, पोस्ट स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके अलावा कॉलेजों में रेड रिबन क्लबों के माध्यम से युवाओं में एचआईवी,एड्स जागरूकता बढ़़ाने के लिए सेमिनार, पोस्ट व स्लोगन मैकिंग प्रतियोगिता, एड्स जागरूकता कैंप और समूह संवाद किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button