उत्तर प्रदेश
प्रमुख सचिव ने राज्य कर विभाग की सांख्यिकीय पत्रिका का किया विमोचन
लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। राज्य कर विभाग की सांख्यिकीय पत्रिका का विमोचन किया गया। बुधवार को लाल बहादुर शास्त्री भवन स्थित सचिवालय सभागार में प्रमुख सचिव राज्य कर एवं नियुक्ति एम देवराज द्वारा राज्य कर विभाग की सांख्यिकीय पत्रिका वार्षिक प्रतिवेदन 2023-24 का विमोचन किया गया । इस मौके पर आयुक्त राज्य कर नितिन बंसल, संयुक्त निदेशक मनोज तिवारी, संयुक्त सचिव ब्रजेश मिश्रा, अपर निदेशक धनंजय शुक्ला,सुनील कुमार वर्मा, महामिलिंद उपस्थित रहे । साथ ही राज्य कर विभाग उत्तर प्रदेश शासन के अधिकारी एवं आयुक्त कर मुख्यालय के संयुक्त आयुक्त भी उपस्थित रहे। ज्ञात हो कि यह पत्रिका राज्य कर विभाग के वार्षिक कार्यों का संकलन है जो विभागीय अधिकारियों के शासकीय कार्यों में उपयोगी साबित होगी।