आज 9 विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्रों में 90 प्रत्याशियों ने अजमाया भाग्य
मतदान स्थल पर कोई गड़बड़ी होने पर 18001801950 इस नंबर पर करें शिकायत
लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। प्रदेश में आज नौ विधानसभा का उपचुनाव कराया जा रहा है। जिसमें 90 प्रत्याशियों ने अपनी दावेदारी पेश की है। जिसमें 11 महिलाये भी शामिल हैं। बता दें कि इन सभी नौ विधानसभा उप चुनाव में मतदान सुबह 7 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक मतदान होगा। यह जानकारी बीते मंगलवार को प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने दी। उन्होंने बताया कि 16-मीरापुर, 29-कुन्दरकी, 56-गाजियाबाद, 71-खैर (अ०जा०), 110-करहल, 213-सीसामऊ, 256-फूलपुर, 277-कटेहरी एवं 397-मझवां विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के उप निर्वाचन-2024 के लिए 20 नवम्बर को मतदान होगा। मतदान प्रातः 7 बजे से शुरू होकर सायं 5 बजे तक चलेगा।
ये निर्वाचन क्षेत्र 9 जनपदों, यथा-मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, गाजियाबाद, अलीगढ़, मैनपुरी, कानपुर नगर, प्रयागराज, अम्बेडकर नगर एवं मिर्जापुर जनपद में अवस्थित हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव के लिए व्यापक इंतजाम एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई है। 9 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के उप निर्वाचन में कुल मतदाताओं की संख्या 3435974 है। जिसमें 1846846 पुरूष, 1588967 महिला तथा 161 थर्ड जेंडर है। मतदाताओं की संख्या की दृष्टि से सबसे अधिक मतदाता 56-गाजियाबाद तथा सबसे कम मतदाता 213-सीसामऊ विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में हैं।
9 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 90 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें 11 महिला प्रत्याशी हैं। विधान सभा उप निर्वाचन 2024 में सबसे अधिक 14 अभ्यर्थी 56-गाजियाबाद विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में हैं तथा सबसे कम अभ्यर्थी 71-खैर (अजा) एवं 213 सीसामऊ विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में हैं, जहां 05-05 अभ्यर्थी हैं।
16-मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता संख्या 3,24,571 है, जिसमें 1,71,912 पुरुष, 1,52,644 महिलाएं और 15 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। इस क्षेत्र में कुल 11 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं और मतदेय स्थलों की संख्या 328 है।
29-कुंदरकी निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाता 3,84,673 हैं, जिनमें 2,08,524 पुरुष, 1,76,136 महिलाएं और 13 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। यहां 12 प्रत्याशी चुनाव में भाग ले रहे हैं, और मतदेय स्थलों की संख्या 436 हैं।
56-गाजियाबाद निर्वाचन क्षेत्र में 4,61,644 मतदाता हैं। इनमें 2,54,159 पुरुष, 2,07,456 महिलाएं और 29 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। इस क्षेत्र में 14 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि कुल मतदेय स्थलों की संख्या 507 है।
71-खैर (अ.जा.) निर्वाचन क्षेत्र में कुल 4,02,819 मतदाता हैं, जिनमें 2,15,088 पुरुष, 1,87,709 महिलाएं और 22 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। क्षेत्र में 05 उम्मीदवार मैदान में हैं, और 426 मतदान केंद्र है।
110-करहल निर्वाचन क्षेत्र में कुल 3,82,483 मतदाता हैं, जिनमें 2,07,522 पुरुष, 1,74,957 महिलाएं और 4 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। यहां 07 उम्मीदवार चुनावी मुकाबले में हैं, और मतदेय स्थलों की संख्या 444 है।
213-सीसामऊ निर्वाचन क्षेत्र में 2,71,042 मतदाता हैं। इनमें 1,43,768 पुरुष, 1,27,273 महिलाएं और 1 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। क्षेत्र में कुल 05 उम्मीदवार हैं और यहां 275 मतदान केंद्र हैं।
256-फूलपुर विधानसभा क्षेत्र में 4,07,944 मतदाता हैं। इनमें 2,23,842 पुरुष, 1,84,044 महिलाएं और 58 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। इस क्षेत्र में 12 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, और कुल 435 मतदान केंद्र हैं।
277-कटेहरी निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाता संख्या 4,01,165 है, जिसमें 2,10,726 पुरुष, 1,90,439 महिलाएं और कोई थर्ड जेंडर मतदाता नहीं है। क्षेत्र में 11 उम्मीदवार मैदान में हैं, और 425 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
397-मझवा निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाता संख्या 3,99,633 है, जिसमें 2,11,305 पुरुष, 1,88,309 महिलाएं और 19 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। यहां 13 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, और 442 मतदान केंद्र हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उप निर्वाचन में कुल 1917 मतदान केंद्रों के 3718 मतदेय स्थल (पोलिंग बूथ) पर मतदान होगा। इन मतदेय स्थलों में 1237 किटिकल हैं। मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए आयोग द्वारा 09 सामान्य प्रेक्षक, 05 पुलिस प्रेक्षक तथा 09 व्यय प्रेक्षक भी तैनात किये गये हैं। उक्त के अतिरिक्त 350 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 56 जोनल मजिस्ट्रेट, 60 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 745 माइको ऑब्जर्वर भी तैनात किये गये हैं। चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के लिए 843 भारी वाहन, 762 हल्के वाहन तथा 16318 मतदान कार्मिक लगाये गये हैं। चुनाव में मतदान के लिए 5151 ईवीएम की कन्ट्रोल यूनिट, 5171 बैलट यूनिट तथा 5524 वी०वी०पैट तैयार किये गये हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु पर्याप्त मात्रा में अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती की गई है। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी अर्द्ध सैनिक बलों को दी गयी है। 1994 मतदेय स्थल पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गयी है, जिसका पर्यवेक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं भारत निर्वाचन आयोग तीनों स्तरों पर किया जायेगा। उक्त के अतिरिक्त 434 मतदेय स्थलों पर वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था की गई है। निर्वाचन हेतु कुल 74 आदर्श मतदेय स्थल, 10 समस्त महिला प्रबंधित मतदेय स्थल, 07 समस्त युवा कर्मी मतदेय स्थल तथा 06 समस्त दिव्यांग प्रबंधित मतदेय स्थल बनाये गये हैं। मतदेय स्थलों पर जो मतदाता सायं 5.00 बजे उपस्थित रहेंगे, उन मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया जा सकेगा।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी के माध्यम से वोटर इन्फार्मेशन स्लिप निर्वाचकों को वितरित करायी गयी है, जिसके माध्यम से उन्हें अपने वर्तमान मतदेय स्थल एवं कम संख्या की जानकारी हो सकेगी। मतदान की अवधि में सभी बीएलओ को निर्देश दिये गये हैं कि वे एल्फाबेटिक लोकेटर मतदाता सूची के साथ हेल्पडेस्क पर उपस्थित रहेंगे एवं आने वाले मतदाताओं की सहायता करेंगे। पीडब्ल्यूडी मतदाताओं के लिए मतदान केन्द्रों पर व्हील चेयर एवं जगह-जगह पर वॉलन्टियर की व्यवस्था की गयी है, जो कि पीडब्ल्यूडी मतदाताओं की सहायता के लिए उपलब्ध रहेंगे।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के कम में मतदाता फोटो पहचान पत्र के अतिरिक्त 12 अन्य पहचान पत्र (यथा-आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंकों / डाकघरों द्वारा जारी किये गये फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के अन्तर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर के अन्तर्गत आरजीआई द्वारा जारी किये गये स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केन्द्र / राज्य सरकार / लोक उपक्रम / पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किये गये फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, सांसदों / विधायकों/ विधान परिषद सदस्यों को जारी किये गये सरकारी पहचान पत्र और यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (यूडीआईडी) कार्ड, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार) मतदेय स्थल पर मतदाताओं की पहचान किये जाने के लिए मान्य होंगे।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान प्रतिशत की जानकारी 2-2 घण्टे पर मीडिया को प्रेषित की जायेगी। उक्त के अतिरिक्त वोटर टर्नआउट एप एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश के सोशल मीडिया हैण्डलस् पर भी उपलब्ध रहेगी। मतदान से संबंधित कोई भी शिकायत 18001801950 पर काल करके दर्ज करायी जा सकती है। 16 अक्टूबर, 2024 से 18 नवम्बर तक 6 करोड़ 73 लाख रूपये की कीमत की शराब, नकदी व ड्रग जब्त की जा चुकी है।