जाँच में लाइफ केयर निजी अस्पताल के कागज अधूरे, नोटिस जारी
लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी के निजी अस्पतालो की जाँच में दिनों दिन कमियां निकलती जा रही है। सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एनबी सिंह के निर्देश पर बक्शी का तालाब ब्लॉक क्षेत्र में निजी अस्पतालो का निरीक्षण किया गया। जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सा अधीक्षक डॉ. शब्बन अली और उनकी टीम ने क्षेत्र के भैंसामऊ स्थित प्रेम कृपा अस्पताल, लाइफकेयर हॉस्पिटल एवं जच्चा बच्चा केंद्र, गाजीपुर भैंसा मऊ स्थित सतगुरु दरबार शुगर रोग विशेषज्ञ तथा एसआर क्लिनिक का औचक निरीक्षण किया ।
जिसमें मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि जहां सतगुरु दरबार शुगर रोग विशेषज्ञ और एसआर क्लिनिक निरीक्षण के दौरान बंद मिले। वहीं प्रेमकृपा हॉस्पिटल द्वारा सभी आवश्यक दस्तावेज और प्रमाण पत्र उपलब्ध कराए गए जो कि सही थे। इसके अलावा लाइफकेयर हॉस्पिटल एवं जच्चा बच्चा केंद्र द्वारा आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध न कराए जाने पर उन्हें नोटिस जारी कर जवाब माँगा गया है।