उत्तर प्रदेश

महानिदेशक ने बलरामपुर अस्पताल का किया निरीक्षण

डॉ पवन कुमार, डॉ जीपी गुप्ता,डॉ संजय कुमार, हिमांशु रहे मौजूद 

 

लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। आग बुझाने के यंत्रो का जायजा लेने के लिए महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य बलरामपुर अस्पताल पहुंचे। रविवार को उन्होंने चिकित्सालय में चल रहे अग्निशमन मॉकड्रिल, प्रशिक्षण की जानकारी ली। जिसका उद्देश्य आपातकालीन स्थितियों में कर्मचारियों की तत्परता बढ़ाना और सुरक्षा उपकरणों की प्रभावशीलता जांचना था।

वहीं निरीक्षण के दौरान महानिदेशक स्वास्थ्य डॉ. ब्रजेश राठौर, निदेशक डॉ. पवन कुमार, अपर निदेशक डॉ. जीपी गुप्ता, रवि कुमार मौजूद रहे। साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों को मॉकड्रिल में आग बुझाने, सुरक्षित निकासी, और सुरक्षा उपकरणों के उपयोग का अभ्यास कराया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. संजय कुमार और डॉ. हिमांशु चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में किया गया। डॉ. पवन कुमार ने कहा अस्पताल के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन अस्पताल की सुरक्षा को मजबूत करते हैं।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button