उत्तर प्रदेश

कृषि अनुसंधान परिषद की बैठक में क़ृषि मंत्री वैज्ञानिकों को सराहा 

उच्च उत्पादन वाली प्रजातियों पर किया फोकस 

 

लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी में क़ृषि शोध क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए बैठक की गई। बीते गुरुवार को भारतीय गन्ना शोध संस्थान में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की क्षेत्रीय उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड समिति चतुर्थ की 27 वीं बैठक आयोजित की गई। वहीं कृषि मंत्री ने कहा कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा विगत वर्षों में कृषि क्षेत्र में अनुसंधान, प्रौद्योगिकी विकास तथा विभिन्न प्रकार के खाद्यान्नों को देशवासियों तक पहुंचाने में सफलता प्राप्त की है।

उन्होंने कहा कि इसके लिए हम अनुसंधान परिषद के सभी वैज्ञानिकों को बधाई देते हैं। इन्हीं के प्रयासों से हमारा देश पशुपालन और उद्यानिकी तथा कृषि क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने प्रतिभागी वैज्ञानिकों से अपेक्षा करते हुए कहा कि वह उच्च उत्पादन वाली प्रजातियों को विकसित करने की दिशा में कार्य करें। बैठक के दौरान कृषि मंत्री बिहार सरकार मंगल पांडे वर्चुअल , उत्तर प्रदेश गौ-सेवा आयोग के अध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्ता, मुख्यमंत्री सलाहकार अवनीश अवस्थी, महानिदेशक भाकृअनुप नई दिल्ली, हिमांशु पाठक, वित्तीय सलाहकार यूपी, केवी राजू, उपमहानिदेशक कृषि प्रसार भाकृअनुप, यूएस गौतम, उप महानिदेशक उद्यान विभाग, संजय कुमार सिंह, निदेशक, आर. विश्वनाथन,नागेन्द्र राय सहित कई अन्य कृषि वैज्ञानिक उपस्थित रहे।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button