कल पीजीआई में यूपी स्टेट का होगा 11वां सम्मेलन
स्वास्थ्य विशेषज्ञ कैंसर के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करेंगे
लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। एसजीपीजीआई में यूपी स्टेट का 11वां सम्मेलन होने जा रहा है।बता दें कि यह एसोसिएशन ऑफ गायनोकोलॉजिकल ऑन्कोलॉजिस्ट ऑफ इंडिया के यूपी स्टेट चैप्टर का 11वां वार्षिक सम्मेलन 9 नवंबर को संस्थान में आयोजित होगा ।
सम्मेलन के दौरान स्वास्थ्य विशेषज्ञ महिलाओं में होने वाले कैंसर के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करेंगे। जिसमें
स्त्रियो की प्रजनन प्रणाली से संबंधित कैंसर गर्भाशय ग्रीवा का कैंसर, डिबग्रन्थि का कैंसर महिलाओं में होने वाले सबसे आम कैंसरों में से एक है और यह तेजी से बढ़ भी रहा है।डॉक्टरों का मानना है कि भारत जैसे विकासशील देशों में कैंसर के बारे में जागरूकता की कमी और उचित जांच सुविधाओं की कमी के कारण अधिकांश महिलाएं रोग के अत्यधिक बढ़ जाने पर ही रिपोर्ट करती हैं।
जिससे रोग के निदान और चिकित्सीय परिणामों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।
सम्मेलन में स्त्री रोग संबंधी कैंसर के विभिन्न पहलुओं को संबोधित करने और चर्चा करने की योजना बनाई गई है। जो हमारे सम्मेलन की थीम महिलाओं के स्वास्थ्य में अंतर को कम करना को भी पुष्ट करती है। वहीं देश विदेश के विभिन्न प्रतिष्ठित ऑन्कोलॉजिस्ट इस सम्मेलन मे भाग लेने वालो में मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद, ग्वालियर व कनाडा से चिकित्सक शामिल होगे।
ज्ञात हो कि इस एक दिवसीय सम्मेलन में वैज्ञानिक सत्र भी शामिल किया गया है। सम्मेलन में आयोजन सचिव अध्यक्ष डॉ किरण पाण्डेय, डॉ अंजू रानी की देखरेख में वार्ता, वीडियो, वाद-विवाद, पैनल चर्चा, क्विज़, पोस्टर प्रेजेंटेशन जैसे प्रतिस्पर्धी कार्यक्रम शामिल हैं।