उत्तर प्रदेश
Trending

मंत्री ने सीएचसी व गौशाला का किया निरीक्षण

 निर्माणाधीन कबड्डी हाल व अन्य विभागों क़ो परखा

 

लखनऊ,अमेठी। भारत प्रकाश न्यूज़ । मंत्री द्वारा चिकित्सा सेवा, गौ आश्रय केंद्रों का स्थलीय निरिक्षण किया गया। सोमवार क़ो राज्य मंत्री खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति प्रभारी मंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने अमेठी जिला अंतर्गत क्षेत्र का भ्रमण किया।

जिसमें उन्होंने भ्रमण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र , कान्हा गौशाला, ग्राम पंचायत भरथी लोनियापुर में प्राथमिक विद्यालय,आंगनबाड़ी केंद्र, डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में निर्माणाधीन कबड्डी हाल सहित जिम का स्थलीय निरीक्षण किया।

सर्वप्रथम उन्होने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के एक्सरे रूम, नेत्र परीक्षण कक्ष, डिस्पेंसरी सहित अन्य वार्डों का निरीक्षण किया। साथ ही अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल वितरित कर स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।

प्रभारी मंत्री ने प्रधानमंत्री आयुष्मान केंद्र का भी निरीक्षण किया तथा उपस्थित चिकित्सकों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि मरीजों का बेहतर उपचार किया जाए।

इसके उपरांत प्रभारी मंत्री ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में निर्माणाधीन कबड्डी हाल व जिम का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

वहीं बैडमिंटन हाल में कबड्डी व फुटबॉल प्रतियोगिता में चैंपियन बच्चों को ट्रॉफी व स्पोर्ट किट का वितरण किया। इसके उपरांत उन्होंने कान्हा गौशाला का निरीक्षण करते हुए उन्होंने निराश्रित गोवंशों को पकड़ने के लिए कैटल कैचर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

वहीं गौशाला में मौजूद गोवंशों को गुड़ व केला खिलाया। सतीश शर्मा ने ने मुख्यमंत्री सहभागिता योजना अंतर्गत एक लाभार्थी को गाय देकर अच्छादित किया।

इसी क्रम में संबंधित अधिकारियों से गौशाला में पर्याप्त मात्रा में हरा चारा, भूसा, पशु आहार, स्वच्छ पेयजल, गोवंशों की ईयरटैगिंग, चिकित्सीय उपचार सहित अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली।उन्होंने ग्राम पंचायत भरथी लोनियापुर में आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण कर गर्भवती महिलाओं की गोद भराई करने के साथ ही 6 माह के बच्चों को प्रथम बार अन्नप्राशन कराया और

उन्होंने प्राथमिक विद्यालय का भी निरीक्षण कर निपुण योजना के तहत बच्चों को स्टडी किट का वितरण किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरी, मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, अपर जिलाधिकारी न्यायिक दिनेश कुमार मिश्रा,

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह, उपजिलाधिकारी अमेठी आशीष सिंह, जिला विकास अधिकारी वीरभानु सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा राम प्रसाद मिश्र, जिला उपाध्यक्ष भाजपा भवानी दत्त दीक्षित, बीएसए संजय तिवारी, डीपीओ आईसीडीएस संतोष श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button