अमृत भारत योजना के तहत 44 स्टेशनो का निर्माण कार्य जारी
बाराबंकी जक्शन भी आधुनिकीकरण में शामिल
लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण का कार्य बहुत तेजी से चल रहा है।अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत मंडल के बाराबंकी जं., उन्नाव जं. एवं उतरेटिया जं. स्टेशनों पर कार्य प्रगति पर चल रहा है।
इसमें स्टेशनों का पुनर्विकास करके यात्रियों को उपलब्ध कराई जाएंगी। यात्रियों क़ो विश्वस्तरीय सुविधाएं प्रदान की जायेगी ।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अगस्त 2023 में प्रारंभ की गई ‘अमृत भारत स्टेशन’ योजना के अंतर्गत
उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के भी 44 स्टेशनों का पुनर्विकास कार्य किया जा रहा है। इन कार्यों द्वारा स्टेशनों के आधारभूत ढांचे में परिवर्तन करने के साथ इनका आधुनिकीकरण किया जाएगा तथा यात्रियों को विश्वस्तरीय सुख सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।
इस योजना के तहत मंडल के बाराबंकी जं., उन्नाव जं. एवं उतरेटिया स्टेशनों पर अनेक कार्य प्रगति पर हैं। इन विकास कार्यों में प्रमुखतः इन स्टेशनों पर नए स्टेशन भवन का निर्माण कार्य, फुटओवर ब्रिज, स्टेशन परिसरों का विस्तार इनका सौंदर्यीकरण एवं सुगम आवागमन की व्यवस्था,पानी के संग्रह के लिए टंकी इत्यादि का कार्य निरंतरता से चल रहा है।
इस निर्माण कार्य के साथ ही इन स्टेशनों पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, आधुनिक यात्री सुविधाएं, शौचालय, दिव्याँग यात्रियों के लिए सुविधाएं, विश्रामालय एवं प्रतीक्षालय का नवीनीकरण, फूड प्लाज़ा, शुद्ध पीने का पानी सहित सभी आवश्यक सुख सुविधाओं को उपलब्ध कराने की दिशा में भी रूपरेखा का निर्धारण किया जा रहा है ।
पुनर्विकसित होने के बाद ये रेलवे स्टेशन शहर का एक अति महत्वपूर्ण केंद्र बन जाएंगे तथा रेल संपत्तियों का अधिकतम उपयोग किया जा सकेगा।
इस योजना के तहत बाराबंकी स्टेशन को 33.4 करोड़ रूपये ,उन्नाव स्टेशन को 29.8 करोड़ रूपये तथा उतरेटिया स्टेशन को 36.0 करोड़ रुपयों की लागत से पुनर्विकसित किया जा रहा है। जिसे मंडल रेल प्रबंधक एसएम शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री की अमृत भारत स्टेशन योजना के द्वारा मंडल के स्टेशनों का पुनर्विकास और नया स्वरूप रेलवे के आधुनिकीकरण का एक नया अध्याय है।
जिससे आने वाले समय में असंख्य यात्री लाभान्वित होंगे। उन्होंने यह भी बताया कि रेलवे की इस विकास यात्रा में रेलवे द्वारा संकल्पित भाव से अपने यात्रियों को श्रेष्ठतम सुख सुविधाएं प्रदान करने एवं मालवाहन की अपनी सेवाओं का विस्तारीकरण करते हुए सर्वोत्तम सेवाएं प्रदान करने की प्रतिबद्ध हैं।