केजीएमयू में शिक्षकों का सम्मान
प्रो सोनिया नित्यानंद,डॉ. केके सिंह, डॉ संतोष कुमार रहे मौजूद
केजीएमयू, भारत प्रकाश न्यूज़ । किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में नव नियुक्त व सेवा निवृत्त शिक्षकों का स्वागत सम्मान किया गया।
शनिवार को संस्थान के कलाम सेंटर में शिक्षक संंघ द्वारा नवनियुक्त शिक्षक, प्रोन्नत व सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
स्वागत समारोह के दौरान संस्थान कुलपति प्रो सोनिया नित्यानंद, प्रतिकुलपति, डीन, सीएमएस डॉ बीके ओझा,एमएस डॉ सुरेश कुमार , प्राक्टर, कुलसचिव, वित्त अधिकारी,
संघ अध्यक्ष डा. केके सिंह, सचिव डा. संतोष कुमार व कोषाध्यक्ष डा भास्कर अग्रवाल मौजूद रहे।वहीं कार्यक्रम में नयी भर्ती से ज्वाइन कर चुके 58 शिक्षकों का स्वागत किया गया और
67 प्रोन्नत व 7 सेवा निवृत्त शिक्षकों में डा. एपी टिक्कू, डा. जीपी सिंह, डा. इदरीस व डा. एसपी जैसवार का सम्मान किया गया। इस मौके पर कुलपति द्वारा शिक्षकों के शोध व अध्यापन कार्यों के लिए प्रोत्साहित करते हुए संस्थान की रैंकिंग बढाने के लिए प्रेरित किया गया।
साथ ही उन्होंने शिक्षकों की सुविधा के लिए संस्थान के शिक्षकों की अपडेटेड टेलीफोन, ईमेल व पद की डायरेक्टरी का भी विमोचन किया गया।कार्यक्रम के अंत में शिक्षकों द्वारा सास्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुति दी गयी।