उत्तर प्रदेशधर्म-अध्यात्मराष्ट्रीय
Trending

मंदिर सेवादार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, वाहन चालक फरार 

स्थानीय लोगों ने केजीएमयू ट्रामा सेंटर में कराया भर्ती, हालात नाजुक 

 

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। फर्राटा भरने वाले वाहनों पर लगाम लगाना जरूरी हो गया है। राजधानी में ग्रीन कॉरिडोर पर चलने वाले वाहनों की रफ़्तार ने आखिरकार कम होने का नाम नहीं ले रही है।

मामला चौक कोतवाली अंतर्गत कुड़िया घाट से आईआईएम की तरफ जाने वाला मार्ग ग्रीन कॉरिडोर से गुजर रहे कला कोठी स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर के सेवादार

राम नारायण मौर्य उर्फ़ तिरंगा लखनऊ निवासी का है। बता दें कि बीते 17अक्टूबर को सेवादार राम नारायण मौर्य उम्र 58 वर्ष सड़क पार कर रहे थे कि

इसी बीच उधर से ओवर स्पीड वाहन आकर जोरदार टक्कर मार दी और वह मौके पर ही बेहोस होकर गिर गए। वहीं मंदिर के

स्थानीय लोगों ने ज़ब देखा कि यह तो मंदिर के सेवादार मौर्य उर्फ़ तिरंगा हैं जख़्मी हालात देखकर सभी लोग आनन फानन में

केजीएमयू के ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे और भर्ती कराया।

वहीं मंदिर महंत नीरज अवस्थी का कहना है कि अज्ञात वाहन की टक्कर इतनी जोरदार थी कि राम नारायण की हालत नाजुक बनी हुई है।

उनका शरीर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि इस ग्रीन कॉरिडोर यानि बंधा रोड पर ओवर स्पीड वाहनों से आये दिन घटनाएं होती रहती हैं।

जिसमें अब तक दर्जनों घटनाएं हो चुकी हैं। इसके पहले भी मंदिर के पुजारी पंकज अवस्थी को हाई स्पीड वाहन का शिकार होना पड़ा था।

महंत ने कहा कि इसके बारे में शासन प्रशासन संज्ञान नहीं ले रहा है। जिससे आम लोगों का सड़क से निकलना मुश्किल हो गया है।

उन्होने कहा कि सीसीटीवी कैमरा लगा है फिर भी स्थानीय पुलिस अज्ञात वाहन को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है।

पंडित नीरज अवस्थी ने कहा कि जब इतनी घटनाएं हो गयी हैं तो उसके लिए स्पीड ब्रेकर बनवाना चाहिए। जिससे सड़क से निकलने वाले लोग सुरक्षित महसूस कर सके।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button