उत्तर प्रदेशराष्ट्रीय
Trending

महापौर ने अग्निशमन अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

ट्रांसपोर्ट नगर की घटना पर रेस्क्यू कार्य के लिए मिला सम्मान

 

लखनऊ, 18 अक्टूबर। अग्निशमन के बहादुर अफसर, कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। शुक्रवार को महापौर सुषमा खर्कवाल द्वारा अग्निशमन तथा आपात सेवा के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

ज्ञात हो कि बीते 7 सितम्बर को अग्निशमन केंद्र सरोजिनी के ट्रांसपोर्ट नगर में घटित रेस्क्यू कांड की घटना में भवन के आसपास विषम परिस्थितियों में फंसे 50 से 60 लोगों को रेस्क्यू करते हुए एवं भवन के मलबे के अंदर पूरी तरह फंसे 29 लोगों को अपनी जान की परवाह किए बगैर उनके अमूल्य जीवन बचाया था।

इसलिए उन सभी योद्धाओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमें

मंगेश कुमार मुख्य अग्निशमन अधिकारी लखनऊ,पुष्पेंद्र कुमार, प्रभारी अग्निशमन अधिकारी चौक, सुमित प्रताप सिंह, अग्निशमन अधिकारी सरोजनी नगर, धर्मपाल सिंह,प्रभारी अग्निशमन अधिकारी आलमबाग,संजय कुमार फायरमैन हजरतगंज को सम्मानित किया गया।साथ ही महापौर सभी को सम्मानित करने के उपरांत उनका उत्साहवर्धन किया।

उन्होंने कहा कि हादसे में फंसे लोगों के लिए अग्निशमन विभाग के जिम्मेदार वरदान साबित हुए और घटना में फंसे लोगों को जीवनदान देने का कार्य आप सभी के द्वारा किया गया है जो अत्यंत वीरता से भरा हुआ सराहनीय कार्य किया है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button